लॉक डाउन- 5.0 में प्रयागराज से लखनऊ को बहाल हुई बस सेवा
6/01/2020 07:12:00 pm
◆ दूसरे राज्यों के लिए बसों का संचालन में अभी होगा विलंब पूर्वांचल/ प्रयागराज: वैश्विक महामारी से बचाव के लिए देश में घोषित लॉक डाउन के पांचवें चरण के शुरू होते ही मिली छूट में प्रयागराज से लखनऊ व अन्य जगहों के लिए बस की सेवा बहाल कर दी गई है. प्रयागराज से सोमवार से शहरी यातायात के साथ देश के भीतर भी दूसरों जनपदों के लिए कुल 130 बसों का संचालन शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश राजकीय रोडवेज प्रयागराज के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक सीबी राम के अनुसार लॉक डाउन के कारण लगभग दो महीने से ठप बसों का संचालन सिविल लाइन, जीरो रोड, लीडर रोड डिपो से बसें चालू है. उन्होंने बताया कि जीरो रोड डिपो से बांदा, चित्रकूट आदि के लिए बस की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं जबकि सिविल लाइन और लीडर रोड डिपो से कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, फैजाबाद और लखनऊ के लिए शुरू की गई हैं. दूसरे राज्यों के लिए अभी बसों का संचालन शुरू होने में विलंब है.
Tags