चन्दौली में दो और व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Harvansh Patel6/08/2020 06:17:00 pm
चन्दौली: कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों का सोमवार को प्राप्त परिणाम में 02 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है. ये दोनों ही महाराष्ट्र मुम्बई व नासिक से आये हुये थे. इनमें से एक गौरी,(अलीनगर) नियामताबाद ब्लाक व दूसरा व्यक्ति भैसा खुर्द, (धीना थाना) बरहनी ब्लाक का रहने वाला है. इनका सैपलिंग 02 जून को किया गया था." इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है.
इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति का भी रिर्पोट ई.एस.आई.सी हास्पिटल से निगेटिव प्राप्त हुआ है, जो पूर्व में पाॅजटीव था. यह लौदा चन्दौली का रहने वाला है. इसे कोविड एल-1अस्पताल पाण्डेयपुर, वाराणसी से स्वस्थ्य होने के उपरांत डिसचार्ज कर होम क्वारिंटीन रहने की सलाह दी गयी.
इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के 33 व अन्य जनपदों के दो केस हैै तथा एक्टिव केस की संख्या 15 हो गई.