कैमूर: ओवरलोड ट्रकों से नेशनल हाईवे जाम, राहगीर परेशान
Harvansh Patel6/08/2020 07:07:00 pm
By: संजय मल्होत्रा दुर्गावती /कैमूर: दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर यूपी बिहार बॉर्डर कर्मनाशा से लेकर मोहनिया टोल प्लाजा तक भीषण जाम लगा हुआ है.
बता दें कि बालू की ओवरलोड गाड़ियों से भीषण जाम आए दिन लग रहा है. यह जाम का सिलसिला लगातार एक सप्ताह से देखने को मिल रहा है. जाम इतना विकराल रूप पकड़ लिया है कि आसपास के ग्रामीणों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. बालू की ओवरलोड ट्रक यूपी-बिहार सीमा पर लंबी कतारें लगी हुई हैं.और नेशनल हाईवे के उत्तरी लेन को छोड़कर दक्षिण में रॉन्ग साइड गाड़ियों को घुसा कर सड़क को जाम किया गया है. जाम होने का मुख्य कारण यह है कि ओवरलोड बालू के ट्रकों को यूपी प्रशासन यूपी में जाने नहीं दे रहा है. जिसके कारण बालू की ओवरलोडेड ट्रक यूपी बिहार बॉर्डर से लेकर मोहनिया टोल प्लाजा तक लंबी जाम लगी हुई है. यूपी बिहार बॉर्डर पर बालू ओवरलोड ट्रकों को ट्रैक्टरों में पलटी करा कर खाली किया जा रहा है. ट्रक को अंदर लोड हो जाने के बाद ही उत्तर प्रदेश में भेजा जा रहा है. भीषण जाम लगने से छोटी गाड़ियां से लेकर एंबुलेंस और शव को दाह संस्कार करने जा रहे हैं. क्षेत्रीय ग्रामीणों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.