कैमूर: किसान के खेत से समरसेबल चोरी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
Harvansh Patel6/08/2020 04:41:00 pm
By: संजय मल्होत्रा
दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद अंतर्गत दुर्गावती थाना क्षेत्र के गांव के किसान सुरेंद्र तिवारी के खेत से अज्ञात चोरों के द्वारा बीती रात में खेत से समरसेबल मशीन की चोरी कर ली गई. प्रतिदिन की भांति जब सुबह अपने खेत पर मशीन चला कर नर्सरी के पौधों को भरने के लिए पहुंचे तो देखा कि बोरिंग से मशीन गायब है. चोरी की खबर जब गांव के लोगों को हुआ तो ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. किसान सुरेंद्र तिवारी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.