सीओ चकिया के दिशा निर्देशन में थाना परिसर में हुई क्षेत्रीय नागरिकों को गोष्ठी

सीओ चकिया के दिशा निर्देशन में थाना परिसर में हुई क्षेत्रीय नागरिकों को गोष्ठी

 By: भूपेन्द्र कुमार                    शहाबगंज (चंदौली): रविवार को थाना शहाबगंज परिसर में सीओ चकिया नीरज पटेल की दिशा निर्देशन में कोविद-19 के संबंध में धार्मिक मंदिर, हाट बाजार आदि के संबंध में धर्म गुरुओं, व्यापारी वर्ग व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शहाबगंज परिसर में एक गोष्ठी की गई. गोष्ठी में अनलॉक-1.0 को शासन द्वारा दिये गए निर्देशों को लेकर चर्चा किया गया. कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने व बाजार खुलने को लेकर दिए गए नए नियमों का पालन पर सहमति व्यक्त किया गया.                     गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी चकिया के अलावा थानाध्यक्ष शहाबगंज अवनीश कुमार राय, सब- इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव, सब-इंस्पेक्टर आनंद प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे.