Breaking News: महिला से दबंगों ने की छेड़खानी, रिपोर्ट दर्ज करने की एसपी से गुहार।
Harvansh Patel6/08/2020 10:31:00 am
By:श्री राम तिवारी Purvanchal News Print सकलडीहा/ चन्दौली: एक महिला ने पुलिस अधीक्षक चन्दौली से छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है. आरोप है कि उसके गांव के आधा दर्जन लोगों ने रात्रि 11 बजे के करीब फोन करके घर के बाहर निकलने का दबाव बनाने लगे. जब वह व उसका पति बाहर निकले तो दबंग भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. पति के विरोध करने पर पति को मारे पिटे व जान से मारने की धमकी दी. कहा-अगर थाने में कोई शिकायत की तो तुम दोनों को अपनी जान गवानी पड़ेगी. आरोप है कि दबंगों ने उसके घर के समान को भी क्षति पहुंचाए. इस घटना को टोला मुहल्ले के लोग भी देख रहे थे.
"पीड़ित महिला का कहना है कि वह काफी गरीब है जिसका वह फायदा उठाकर दबंग उस पर बुरी नजर डाले हुए हैं. यह महिला सदर कोतवाली चन्दौली के शिवपुर गांव की रहने वाली है." यह घटना उसके साथ 31 मई को घटी थी, तब से लेकर आज भी वह और उसका पति दहशत में रात गुजारते हैं. महिला ने दबंगों के ऊपर छेड़खानी व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से मुकदमा दर्ज कर जांच करने की मांग की है.