By:Shriram Tiwari चन्दौली: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव के पास सोमवार की सुबह अगहरबीर बहुरिया नदी के किनारे आम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी से लटका हुआ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव पेड़ से नायलॉन की रस्सी से लटकता हुआ देखा गया. मौजूदा स्थिति देखकर युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है, मगर सही जानकारी जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने आत्महत्या किया है या उसकी हत्या की गई है. आज सुबह जब लोग सीवान में पहुंचे तो पेड़ पर लटकते हुए युवक का शव देखकर हतप्रभ रह गए. थोड़ी देर बाद ही यह घटना जंगल में लगी आग की तरह चारों तरफ फैल गई. घटना की खबर पाकर पुलिस भी मौके के लिए रवाना हो गई. शव को देखने के लिए आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचने लगे थे. यहां लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है. पूर्वाह्न 10 बजे तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है.