Breaking News: चैनपुर हाटा में बोरे में शव मिलने से सनसनी, कई दिनों से लापता था युवक
Harvansh Patel6/14/2020 07:02:00 pm
By: Shriram Tiwari /Sanjay Malhotra चन्दौली/ चैनपुर (बिहार): पूर्वी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में चन्दौली जनपद चकिया कोतवाली के रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बिहार के चैनपुर में एक बोरे में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहार पुलिस ने शव की शिनाख्त मोहित यादव के रूप में करते हुए चकिया पुलिस को खबर दी. यहां इसकी जानकारी परिजनों को भी दी गई. यह युवक चकिया कोतवाली के भभौरा गांव का बताया गया है. उस युवक का नाम मोहित उर्फ धर्मेंद्र यादव 21 वर्ष है. युवक अपने पिता से बाजार में कपड़ा खरीदने को बोलकर निकला था. देर शाम घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी छानबीन किये, मगर कहीं पता नहीं चला. तब कोतवाली चकिया में तहरीर दी. इसी आधार पर शनिवार को बिहार के चैनपुर में मिले युवक के शव की जानकारी चकिया पुलिस को दी गई . यह युवक कई दिनों सेे गायब था. कल बिहार के चैनपुर हाटा गांव के पास गायब युवक का शव एक बोरे में मिला था. युवक का शव बोरे में पाने की खबर जंगल में लगी आग की तरह चारों तरफ फैल गई. इधर, गांव भभौरा में युवक का शव आने के बाद कोहराम मच गया. पुलिस ने बताया कि यह युवक कैसे हाटा पहुंचा और उसकी किसने हत्या कर बोरे में लाश डालकर फेंक दिया, पुलिस जांच में जुट गई है.