बहुजन समाज पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
Harvansh Patel6/09/2020 04:16:00 pm
By-संजय मल्होत्रा दुर्गावती. बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती बाजार स्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बैठक किया गया.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने कमर कस लिया है.
बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राम एकबाल राम के तत्वावधान में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में जिलाध्यक्ष राम इकबाल राम ने दिशा निर्देश देते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय लेवल की पार्टी है और आगामी विधानसभा चुनाव 2020 का सामने दिखाई दे रहा है.जिसके मद्देनजर हम सभी बहुजन कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत करना होगा.
तब जाकर रामगढ़ विधानसभा चुनाव हासिल कर पाएंगे। सभी कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी बनाने का दिशा निर्देश के साथ ही घर-घर जाकर जनसंपर्क बनाने का आदेश पारित किया गया. इस बैठक में जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र राम, रामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष शिव बचन राम , कपिल मुनि राम, फूलचंद प्रजापति, रामराज प्रजापति, इंद्रदेव राम, कमला राम , शिव शंकर राम दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार आदि काफी संख्या में लोग शामिल रहे.