महुंजी चौकी इंचार्ज की विदाई समारोह में उनके कार्यों की खूब हुई सराहना
Harvansh Patel6/09/2020 03:54:00 pm
By-श्रीराम तिवारी धीना/चन्दौली: उत्तर प्रदेश में चन्दौली जनपद के धीना थाना अंतर्गत महूजी चौकी प्रभारी विवेक तिवारी का स्थानांतरण चन्दौली कोतवाली में कर दिया गया है. राम अवध बिहारी अलीनगर से महुजी चौकी भेजे गए हैं. जहां चौकी प्रभारी विवेक तिवारी का स्थान ले लिया है.
" हालांकि इनके स्थानांतरण को लेकर पुलिस विभाग एक रूटीन बताया लेकिन यह भी चर्चा रहा कि महुंजी चौकी से शिकायत पर उन्हें यहां से हटाया गया है " सोमवार को यहां बड़े धूमधाम से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों ने कहा कि पुलिस स्थानांतरण एक रूटीन कार्य है. कभी-कभी ऐसी भी स्थिति हो जाती है जब पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण राजनीतिक दवाब में किया जाता है. जब पुलिस अधिकारी देश के लिए शपथ लेता है तो वह अपनी ड्यूटी फर्ज को काफी ईमानदारी से निभाता भी है.
"एसआई विवेक तिवारी ने जिस प्रकार से यहां रहते हुए अपनी ड्यूटी निभाई है ऐसा कम ही अफसर कर पाते हैं. समारोह में लोगों ने कहा कि प्रशासन में हालांकि हेरफेर तो आए दिन होता रहता हैं लेकिन कुछ राजनीतिक एवं उच्च अफसरों के दबाव में आकर विभागीय ट्रांसफर कर दिया जाता है." यह भी कहा कि ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने वालों को चाहे किसी भी थाना में तैनात हों. या किसी भी चौकी पर नियुक्त हों, उन्हें अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं हटना चाहिए. कभी-कभी बेवजह स्थानातंरण ईमानदार अफसरों के मनोबल तोड़ने वाला भी साबित होता है.
"कार्यक्रम में सिपाही दिनेश निषाद अन्य लोगों ने स्थानांतरित चौकी प्रभारी को माल्यापर्ण कर स्वागत करते हुए उनकी विदाई की. कार्यक्रम में शामिल होने वालों में दिनेश सिंह जिगना, राज किशोर सिंह सिसौरा, टिंकल सिंह, शिवकांत दुबे, फौजी जेपी सिंह आदि लोगों में पूर्व चौकी इंचार्ज के कार्यों को सराहा और उनका अभिनन्दन किया."