मूल्यवृद्धि के खिलाफ सपा लोहिया वाहिनी ने पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका, विरोध प्रदर्शन
Harvansh Patel6/24/2020 09:02:00 pm
By- Shriram Tiwari चन्दौली /अलीनगर: पेट्रोल व डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चकिया तिराहे पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. चेताया कि सरकार द्वारा लगातार दोहरी मार जनता पर पड़ रही है. समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, एलबीएस पीजी कॉलेज के पूर्व महामंत्री धीरज यादव के नेतृत्व में बुधवार को लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों की संख्या में जुलूस के शक्ल में चकिया तिराहे पहुंचकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया. नेता द्वय ने चेतावनी दी
कि लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में इजाफा किया जा रहा है. यहां तक कि इतिहास में पहली बार पेट्रोल से डीजल का दाम दिल्ली में ज्यादा हो गया है. कोरोना संक्रमण काल में इसका सीधा असर ट्रांसपोर्टेशन पर पड़ेगा पर पड़ेगा. जिसका सीधा असर आम जनता के जेब पर पड़ेगा. इस तरह से आम जनता पर बोझ डालना सरकार की नाकामी साबित हो रही है. इस वृद्धि को तत्काल वापस नहीं लिया गया तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.
पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से महासचिव मनीष मिश्रा, कृष्णा सिंह, राजेश यादव गुड्डू, रविकांत कुमार ,गुंजन यादव, प्रशांत पांडे ,विकास यादव ,अश्वनी राज ,राजेश यादव आदि मौजूद रहे.