मृत ग्राम प्रधान सिहर के शोकाकुल परिजनों से मिले सकलडीहा विधायक, शोक संवेदना व्यक्त की
Harvansh Patel6/03/2020 02:15:00 pm
फोटो: शोक व्यक्त करते सपा विधायक व अन्य Purvanchal News Print चन्दौली, रिपोर्ट-भूपेंद्र कुमार: जनपद के शहाबगंज सिहर गांव के वर्तमान प्रधान की मृत्यु पर शोकाकुल परिवारीजनों से मिलने के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी के सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव समेत कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उनके घर पहुंचे. ग्राम प्रधान विजय बहादुर यादव उर्फ विजय के परिवार वालों से भेंटकर मृत ग्राम प्रधान के प्रति श्रद्धाजंलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए संवेदना व्यक्त किया. समाजवादी पार्टी के विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण यादव ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ है. इस दौरान समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, चकिया के समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, उनके साथ अनिल मिश्रा, संतोष यादव, जमील अहमद,महमूद आलम इंजीनियर, प्रवीण कुमार सोनकर एवं तमाम समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद रहे.