दुर्गावती क्षेत्र में पांच दिनों तक बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
Harvansh Patel6/08/2020 04:30:00 pm
By: संजय मल्होत्रा
दुर्गावती/ कैमूर : कैमूर जनपद के दुर्गावती क्षेत्र में पाच दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इससे कुछ दिनों के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती फीडर से जुड़े कुशहरिया फीडर तक 33000 हाई वोल्टेज बिजली का कार्य क्षेत्र में चल रहा है. " जिसके कारण मंगलवार से शनिवार तक यानी पाच दिनों तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. बिजली बाधित होने से ग्रामीण क्षेत्रीय जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि बिजली आपूर्ति बंद होने से सात निश्चय योजना में लगाए गए पानी टंकी द्वारा पानी सप्लाई दिन में चालू नहीं हो पायेगा." बताया गया है कि क्षेत्रीय जनता को पानी का व्यवस्था पांच दिनों तक स्वयं करना होगा. बिजली विभाग के जेई रामाकांत सिंह ने बताया कि पांच दिनों तक बिजली का कार्य तेजी से किया जाएगा. क्षेत्रीय जनता धान के बिचड़े भी डाले हुए हैं, बहुत किसान ऐसे भी हैं जो बिजली के सहारे ही अपने बिछड़े को बचा पाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कार्य पूरा होने के बाद पुनः बिजली का सप्लाई को चालू कर दिया जाएगा.