राजपूत करणी सेना ने महुंजी प्रकरण में घटना के लिए लेखपाल व ग्राम प्रधान को जिम्मेदार ठहराया
Harvansh Patel6/12/2020 11:35:00 am
◆ श्री राजपूत करणी सेना ने की निष्पक्ष जांच की मांग By: Shriram Tiwari चन्दौली /कंदवा: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्वांचल अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने महुंजी प्रकरण में घटना के लिए ग्राम प्रधान और लेखपाल को जिम्मेदार ठहराया है. राजपूत करणी सेना ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. कहां- यह जाति विद्वेषण व पंचायत चुनाव के प्रतिशोध स्वरूप घटना को अंजाम दिया गया है.
इस संवेदनशील प्रकरण में बगैर पुलिस फोर्स के जमीन की पैमाइश कराना यह साबित करता है कि इस घटना को षडयंत्र के तहत किया गया है. इस घटना के मुख्य दोषी ग्राम प्रधान व लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए. इस मौके पर पूर्वांचल अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना की वजह से जनपद में तनाव बढ़ता जा रहा है, इसे देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. यदि ऐसा नहीं किया गया तो राजपूत करणी सेना आंदोलन को बाध्य होगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
इस संबंध में राजपूत करणी सेना ने पूर्वांचल अध्यक्ष के नेतृत्व में एक पत्रक कंदवा पुलिस प्रशासन को सौंपा है. इस मौके पर कुंदन सिंह, बृजेश सिंह, प्रकाश सिंह, राहुल सिंह, विश्व सिंह, सोनू सिंह,भोला सिंह, विकास सिंह, मोनू सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश सिंह, अंकित सिंह, अमित सिंह मौलिक सिंह, अनुराग सिंह, अंकुर सिंह आदि उपस्थित रहे.