Breaking News: भैंस नहलाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत
6/12/2020 12:42:00 pm
बलुआ/चन्दौली. आज सुबह बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव में तालाब में डूबने से किशोर की जान चली गई. मृत किशोर भैंस नहलाने के लिए तालाब में गया हुआ था. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई है. यह घटना बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव का है. यहां एक युवक आज सुबह भैंस को नहलाने के लिए तालाब के किनारे गया हुआ था. वह भैंस को नहलाते हुए वह गहरे पानी में चला जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. जब आसपास के लोंगों ने उस किशोर को गायब देखा तो हड़कम्प मच गया. आशंका व्यक्त किया गया कि वह घर पानी में डूब गया होगा. यह खबर जंगल मे लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस डूबे हुए किशोर की छानबीन में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद उसके को तालाब से निकाला गया.
Tags