समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चकिया तिराहे पर चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला
Harvansh Patel6/23/2020 07:28:00 pm
By: Shriram Tiwari, चन्दौली/अलीनगर: चीन के हमेशा आक्रामक व भारत को बार-बार धोखा देने से युवाओं का भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चकिया तिराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया.
समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष व एलबीएस पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला लेकर जुलूस के शक्ल में चीन मुर्दाबाद, चीनी व्यापार का बहिष्कार करो, चीनी सामान का बहिष्कार करो आदि नारे लगाते हुए चकिया तिराहे पहुंचकर इनका पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन द्वारा बार-बार भारत को धोखा देने का काम किया जा रहा है. इस समय पूरे देश को राजनीति से अलग हटकर चीन का डटकर सामना करने की जरूरत है. चीनी के सामान का हमेशा बहिष्कार करना चाहिए. उसके व्यापार का बहिष्कार करना चाहिए. चीन की सरकार हमारे देश में व्यापार पर उससे अर्जित धन से हथियार व सेना पर खर्च कर हमारे जवानों पर हमला कर रहा है. जिसका लोगों को मिलकर तिरस्कार करना चाहिए. इसके साथ ही कहा कि हमारे देश के शहीद जवानों का बदला युवाओं को लेने की जरूरत है. इस मौके पर पूर्व महामंत्री धीरज यादव, मनीष मिश्रा, राजेश यादव, आदित्य चौधरी बिट्टू, नीरज पटेल, रवि कांत कुमार, विकास यादव, प्रशांत पांडे,संजीव सिंह आदि मौजूद रहे.