By: Sanjay Malhotra, दुर्गावती: थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा निवासी समाजसेवी विकास पांडेय ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर दलित बस्तियों में जाकर गरीब बच्चों के बीच कॉपी- कलम तथा आम-टाफी का वितरण कर धूमधाम से जन्मदिन मनाया.
समाजसेवी विकास पांडे ने बताया की गरीबों का सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. और हर संभव गरीबों की सेवा लिए प्रयासरत रहेंगे. लॉक डाउन में सभी विद्यालय बंद है, जिसकी वजह से गरीब बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रहा है.
समाजसेवी विकास पांडे ने बताया की गरीबों का सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. और हर संभव गरीबों की सेवा लिए प्रयासरत रहेंगे. लॉक डाउन में सभी विद्यालय बंद है, जिसकी वजह से गरीब बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रहा है.
और गरीब बच्चे लाचार और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. और घर पर भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं. जिसको देखते हुए हमने उनके साथ कापी पेन्सिल बांटकर जन्म दिन मनाने का निश्चय किया. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति ने गरीबों के सामने एक मुसीबत खड़ा कर दिया है. लॉकडाउन के मद्देनजर दलित बस्तियों में जाकर गरीबों के बच्चों के बीच कॉपी और कलम का वितरण कराया गया है ताकि गरीब के बच्चे घर पर ही शिक्षा ग्रहण कर सकें.और अपना भविष्य उज्जवल बना सकें
तब विकास पांडे ने गरीबों के बीच लगातार खाद्य सामग्री का वितरण कराते रहें .
और जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया. समाजसेवी दोनों भाइयों ने विकास पांडेय व विनीत पांडेय का एक साथ जन्मदिन मनाया है. इनके जन्मदिन के शुभ मौके पर सुनील खरवार, साकेत, अभिषेक, चुनचुन आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.