Breaking News: दुर्गावती थाने के एएसआई समेत आठ जवानों को किया गया निलंबित, ड्यूटी से गायब रहने के आरोप
Harvansh Patel6/08/2020 03:27:00 pm
By: संजय मल्होत्रा
दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत ककरैत घाट पर दुर्गावती थाना के एसआई संजीव कुमार सिंह के साथ आठ होमगार्ड कांस्टेबल को शराब चेकिंग अभियान में लापरवाही बरतते हुए ड्यूटी से गायब मिलने पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने कार्य में लापरवाही बरतने आरोप में निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस पदाधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व अनुशासन में करते हुए अब देखे जा रहे हैं. " यूपी-बिहार सीमा के ककरैत घाट पर शराब की चेकिंग के लिए संजीव कुमार सिंह सहित आठ होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया था.एसपी दिलनवाज अहमद को इसकी सूचना मिली की वहां पुलिस कर्मी ड्यूटी से गायब हैं ". इस पर उन्होंने तत्काल दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार को फोन कर मौके पर भेजा जब ये वहां पहुंचे तो चार होमगार्ड के जवान बिना सूचना के मौके से अनुपस्थित मिले. यह जानकारी थानाध्यक्ष ने एसपी को दी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कैमूर ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसआई सहित आठ होमगार्ड के जवानों को सस्पेंड कर दिया है.
"एसपी दिलनवाज अहमद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि होमगार्ड के जवानों को शराब की जांच के लिए ड्यूटी में लगाया गया था. यह नया खुलासा हुआ कि बिना किसी सूचना के सभी ड्यूटी से फरार हैं. कार्य में लापरवाही को देखते हुए जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि एएसआई संजीव कुमार सिंह को भी निलंबित किया गया है"
इसके अलावा अन्य चार होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी से वंचित करते हुए शस्त्र वाहिनी में रिपोर्ट भेज दिया गया है.