पूर्वांचल के प्रतापगढ़ में भीषण हादसा बिहार के नौ लोगों की मौत, सीएम दुखी
Harvansh Patel6/05/2020 10:50:00 am
Purvanchal News Print प्रतापगढ़: पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के प्रतापगढ़ में भीषण रोड एक्सीडेंट में नौ की मौत हो गई और ड्राइवर घायल गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. " यहां बारिश के चलते कंटेनर ट्रक और स्कार्पियो में आमने-सामने हुई टक्कर में 9 लोगों की मौत होने की खबर है. मरने वालों में 4 युवक, 3 महिला, 2 बच्चे बताए जा रहे हैं. इस सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. " इस घटना को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ गहरा शोक व्यक्त किया हैं.उन्होंने घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
इस घटना के बाद स्कार्पियो काटकर सभी का शव निकाला गया. जानकारी के अनुसार इस स्कार्पियो में 10 लोग सवार थे, जो राजस्थान से बिहार जा रहे थे. "यह घटना प्रतापगढ़ में नबाबगंज के वाजिदपुर गांव के पास हाईवे पर भीषण बारिश के चलते कंटेनर ट्रक और स्कार्पियो कार में आमने-सामने आकर टकरा गई. खबर पाकर मौके पहुँची पुलिस घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है." इस हादसे की जांच में जुट गई है. वहीं ,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.