◆ 12 जून को सिकन्दराबाद से चार युवक लौटे थे तेनुवट
By- Shriram Tiwari
सकलडीहा/चन्दौली : जनपद के सकलडीहा विकास खण्ड के तेनुवट गांव में शनिवार की देर शाम क्वारंटीन सेंटर में रह रहे एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर गांव में सनसनी फैल गयी. हालाकि प्रधान की सर्तकता के कारण गांव हॉट स्पॉट होने से बच गया. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव युवक सहित परिवार के 13 सदस्यों को जांच के लिये जिला अस्पताल ले गयी. इसके बाद क्वारंटीन सेंटर को पूरी तरह सेनेटराईज किया गया.
तेनुवट गांव का 18 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक 12 जून को गांव के चार साथियों के साथ सिकन्दराबाद के देवराजंल से प्राइवेट वाहन से चलकर कोमपल्ली पहुंचा था। वहां से बस द्वारा मैहर से आटो पकड़कर रीवा पहुंचा. वहां से बस पकड़कर प्रयागराज से बस द्वारा वाराणसी पहुंचे. 13 जून को वाराणसी टेम्पू पकड़कर जिला अस्पताल पहुंचा. वहां जांच कराने के बाद निजी साधन से चतुर्भुजपुर कस्बा पहुंचा. इसके बाद गांव तेनुवत पहुंचा. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजीव दीक्षित ने सभी को प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन कराया. शनिवार की देर शाम युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर गांव में सनसनी फैल गयी. रविवार को सुबह स्वास्थ्य टीम ने कोरोना पॉजिटिव युवक सहित परिवार के 13 सदस्यों को अलग अलग एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गये. ग्राम प्रधान इंदू दीक्षित की सर्तकर्ता के कारण गांव हॉट स्पॉट होने से बच गया. इस बावत बीडीओ आशा देवी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक क्वारंटीन सेंटर में होने के कारण गांव को हॉट स्पॉट नही बनाया गया.
सेवखर कला गांव में तीसरे दिन भी नही हुआ थर्मल स्क्रीनिंग
सेवखर कला गांव में 19 जून को आयी रिपोर्ट में मुम्बई से लौटे 40 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव था. स्वास्थ्य टीम के पहुंचने से एक दिन पूर्व युवक नौकरी के तलाश में कही चला गया. गांव को हॉट स्पॉट हुए दो दिन हो गया. लेकिन गांव में सेनेटराइज की व्यवस्था शुरू नही होने पर गांव में तीसरे दिन भी थर्मल स्क्रीनिंग नही हो पाया.
इस बावत सीएचसी अधीक्षक डॉ योगेंद्र दास ने बताया कि सेवखर कला गांव में सेनेटराइज नही होने के कारण अभी गांव में थर्मल स्क्रीनिंग नही हो पाया है. तेनुवट गांव से पॉजिटिव युवक सहित परिवार के सदस्यों को जिला अस्पताल जांच के लिये भेजा गया है.