फोटो: प्रदर्शन करते ग्रामीण ◆ सरकारी विकास के दावे की पोल खोलता संघति गांव By: Shriram Tiwari, चन्दौली: यूपी के सबसे पिछड़े जनपद चन्दौली के विकास खंड सकलडीहा अंतर्गत विकास खंड सकलडीहा के संघति गांव में आजादी के कई दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में घूंट- घूंट कर जीवन यापन करने को ग्रामीण मजबूर हैं. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया.
क्षेत्र के संघति गांव का एक पुरवा पटना रेलवे लाइन के उस पार बसा है .जिसका आबादी लगभग 600 है. लेकिन यहां आवागमन के लिए रास्ते का अभाव के साथ ही बांस बल्ली के सहारे बिजली जलने को ग्रामीण मजबूर हैं. वहीं पेयजल की समस्या भी बनी हुई है. यही नहीं विद्युतीकरण के लिए गांव में खंभा भी गिराया गया. लेकिन विद्युतीकरण इस पुरवा पर नहीं कराया गया. पढ़े- धान के कटोरे में नहरों का ये हाल, खुदाई नहीं होने झाड़-फूस से पटी धूसखास माइनर जिसको लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अनिरुद्ध यादव, राजेश यादव, पंकज ,शैलेंद्र ,अमित, अशोक, महेंद्र, राम मूरत मौर्य, तेज बहादुर मौर्य ,रामदुलार ,राम कृत आदि लोग मौजूद रहे.