चंदौली: पुलिस लाइन में रेडियो हेड आपरेटर के पद पर तैनात पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया है. यह बीएचयू के कोरोना वार्ड में भर्ती था. जानकारी के मुताबिक वाराणसी निवासी पुलिसकर्मी 14 जून को छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था. माना जा रहा है कि वाराणसी में ही वह कोरोना से संक्रमित हो गया. इस पुलिसकर्मी के संपर्क में आए जवानों की जांच कराया जाएगा. खबर है कि फिलहाल सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है. इससे पिछले दिनों ही चन्दौली में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि चार दिन की छुट्टी लेकर घर को गए रेडियो हेड ऑपरेटर बीते शुक्रवार को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था. जिसकी मौत की जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी व रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. इनके संक्रमण में आए हुए सभी पुलिस कर्मियों की जांच कराई जा रही है.