कैमूर: समाजसेवी शशिकांत यादव ने क्रिकेट मैच का किया उदघाटन

कैमूर: समाजसेवी शशिकांत यादव ने क्रिकेट मैच का किया उदघाटन


  By: संजय मल्होत्रा

दुर्गावती ( कैमूर ): थाना अंतर्गत ग्राम छाता में क्रिकेट खेल मैच का उदघाटन   शशिकांत यादव ने फीता काटकर किया. साथ ही सभी छात्र-नौजवान क्रिकेटरों को बारी-बारी से पुष्पा हार पहना कर सम्मानित किया गया. 

इस मौके ओर उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में नवयुवक खेल में रुचि बहुत कम लोग ले रहे हैं. छात्र-नौजवानों को खेल मैदान में आगे बढ़ाने के लिए हम लोग समाजसेवी जितना सहयोग करना होगा क्षेत्र के नौजवानों के प्रति किया जाएगा.

 "खेल कोई भी हो चाहे क्रिकेट  टूर्नामेंट , बैडमिंटन , फुटबॉल ,आदि खेलों में नौजवानों को आगे बढ़ेंगे के लिए काफी प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि कैमूर जिला में खेल मैदान बहुत कम है. इसको देखते हुए समाजसेवी इसकी मांग जिला अधिकारी के सामने रखेंगे.
 उन्होंने कहा कि हर गांव में एक खेल मैदान के लिए बिहार सरकार की भूमि को चिन्हित कर खेल मैदान बनाना चाहिए."

 जिससे ग्रामीण क्षेत्र में किसान का बेटा या गरीब का बेटा हो शारीरिक विकास करते हुए खेल में रुचि बढ़ चढ़कर के लें  सकें. कुछ गांव के आसपास खेल मैदान के रूप में बिहार सरकार की जमीन भी है तो कुछ लोगों के कब्जे में है. जिससे खेल जगत में क्षेत्र के नौजवान युवा खेल मैदान नहीं होने के कारण लाचार और विवश नजर आ रहे हैं.

और दूर-दराज खेल मैदानों में जाकर अपना प्रैक्टिस करते नजर आते हैं.इस मौके पर साथ में सामाजिक कार्यकर्ता तस्लीम अली आमोद यादव समीम खान आदि लोग शामिल रहे.