यूपी में पहली जुलाई से खुलेंगे सरकारी प्राइमरी स्कूल
Harvansh Patel6/24/2020 05:42:00 pm
◆ बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली/ लखनऊ: कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था. अब अनलॉक शुरू हो गया है. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार प्राइमरी स्कूलों को खोलने जा रही है. जानिए प्राइमरी स्कूल कैसे खुलेंगे और उनके स्कूल खुलने के नियम क्या होंगे ?
कोरोना संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक चल रहा है. फिर भी अभी तक देश भर के सरकारी स्कूल बंद है. मगर अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी प्राइमरी स्कूल पहली जुलाई से खोलने का फैसला कर लिया है. खबर है कि नई नियमावली के मुताबिक अभी केवल शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को स्कूल आना होगा. इस संबंध में बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी किया. बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने कहा है कि एक जुलाई से शिक्षक व प्रधानाध्यापक स्कूलों में मौजूद रहकर सभी शैक्षणिक कार्य की तैयारी शुरू करेंगे. अब उनकी उपस्थिति अनिवार्य हो गई है. उनका पहला काम होगा कि वे शारदा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करेंगे . फिर दीक्षा ऐप के जरिए शिक्षकों को अपना प्रशिक्षण भी पूरा करना पड़ेगा. वहीं यूपी सरकार द्वारा तैयार किया गया विकसित आधारशिला, ध्यानाकर्षण और प्रशिक्षण संग्रह का प्रशिक्षण भी प्रस्तावित है. यह प्रशिक्षण 20 जुलाई से सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी 25-25 शिक्षकों का बैच बनाकर चलाया जाएगा. उल्लेखनीय हो कि इसी दौरान बच्चों तक किताबें पहुंचाना और यूनिफार्म बनवाने का काम भी शिक्षकों को ही पूरा करना होगा. सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की नाप का यूनिफार्म बनवाने और समर्थ ऐप के जरिए दिव्यांग बच्चों का नामांकन ऐप पर किया जाना तय है. इसके लिए शिक्षकों को गांव-गांव व मजरों में घूमकर ऐसे बच्चों को ऐप पर पंजीकृत करना है. इनके लिए शैक्षणिक योजना तैयार करना है. मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध ब्यौरों का सत्यापन और यू डायस डाटा को भी सही करने का काम इस बीच पूरा किया जाएगा.