By: संजय मल्होत्रा दुर्गावती/कैमूर: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती स्थानीय थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर कुल्हड़ीया मोड़ नैनो होटल के समीप दो ट्रक आमने-सामने टक्कर हो जाने से दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि दोनों गाड़ी के चालक बाल-बाल बच गए कोई हताहत नहीं हुआ. एक अन्य ट्रक चालक झारखंड से माल खाली कर यूपी के इलाहाबाद जा रहा था.
तो वहीं दूसरी ट्रक वाराणसी से बालू खाली कर बिहार में बालू लोड करने के लिए जा रहा था.
जो तेज गति होने के कारण डिवाइडर को डाक कर सड़क के उतरी लेन में जाकर बिहार से यूपी में रहे ट्रक में आमने-सामने जोरदार टक्कर मार दिया.
" जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और वही चालक बाल-बाल बच गए. दोनों ट्रक का टक्कर होने के बाद घंटों तक सड़क जाम रहा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस हिसाब से जोरदार टक्कर था दोनों ट्रक चालकों को बुरी तरह से चोट लग जाना चाहिए लेकिन ऊपर वाले की कृपा जो दोनों ट्रक चालक बाल-बाल बच गए."
इसकी सूचना एनएचआई विभाग को जब मिली तो एनएचआई विभाग ने क्रेन ले जाकर दोनों ट्रक को हटाते हुए को जाम को छुड़वाया गया.