गया में हुए भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत
Harvansh Patel6/15/2020 12:00:00 pm
Purvanchal News Print गया: बिहार के गया में हुए भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक बुरी तरह से घायल हो गए. यह घटना गया जिले के आमस इलाके के जीटी रोड की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक औरंगाबाद जिले से तिलक समारोह से एक परिवार के कुछ लोग दो ऑटो पर सवार होकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान जीटी रोड पर ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.
छह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
ट्रक की टक्कर से दोनों ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों ऑटो औरंगाबाद के देव से वापस आमस के रेगनिया गांव जा रहे थे. इसमें सवार लोग तिलक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. ट्रक और ऑटो की टक्कर के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ऑटो में फंसे शव को निकाल गया
मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा है वहीं मृतकों के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजने की तैयारी हो रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसके अंदर ही फंस गए थे. घायलों में कई की स्थिति गंभीर है बनी हुई है. इस दुर्घटना के बाद पूरी जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि टक्कर के बाद ऑटो में फंसे लोगों को निकालने में भी मुश्किल हो रही थी. हादसे के बाद जीटी रोड पर गाड़ियों की आवाजाही ठप्प सा हो गया है. मौके पर जुटी भीड़ की वजह से वहां लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है.