रेलवे में काली कोट वाले टीसी नहीं,अब खाकी वर्दी चेक करेंगे यात्री टिकट
Harvansh Patel6/15/2020 01:49:00 pm
◆ रेलवे मंत्रालय ने आठ सदस्यीय कमेटी का किया गठन, सिर्फ निर्देश का हो रहा इंतजार
By: Shriram Tiwari लखनऊ/ डीडीयू जंक्शन: अब यात्री टिकटों की जांच का जिम्मा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को सौंपने की तैयारी चल रही है. यह रेलवे में बड़ा बदलाब होने जा रहा है. यह बदलाव रेलवे बहुत पहले से करने की तैयारी में था किंतु कोरोना काल में रेल मंत्रालय में मामले को टाल दिया था. इसके लिए रेलवे मंत्रालय आठ सदस्यों की गठित समिति की प्रस्तावित रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है. इस नए फैसले से पीडीडीयू मंडल ही अन्य मंडलों में भी काली कोट वाले टीसी कर्मचारियों को झटका लग सकता है. आठ मई को आठ सदस्यों की एक कमेटी बनायी थी, जो विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. रेलवे बोर्ड के उप सचिव एसी जैन ने एक आदेश जारी कर इस कमेटी का गठन किया है. रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे से इन सुधारों के क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव और सहमति मांगा है. इस पत्र में तीस प्रस्तावों के द्वारा रेलवे के विभिन्न कैडरों को मर्ज करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. प्रस्ताव संख्या दस में आरपीएफ कांस्टेबल को टिकट चेक करने का अधिकार दिया जाना एक महिने से चर्चा का विषय बना हुआ है. मोदी सरकार इन्हें लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. रेलवे इसमें आम यात्रियों की सहूलियत के प्रति काफी गंभीर है. इस बाबत डीडीयू जंक्शन आरपीएफ के वरीय सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने कहा कि यह मामला कमेटी के पास विचाराधीन है. रेलवे विभाग को जिम्मेदारी मिलने पर हम पीछे नहीं हटेंगे.