फोटो: दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
By:Sanjay Malhotra, दुर्गावती/कैमूर : बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर एक ट्रक में खराबी हो जाने के कारण ट्रक चालक तेजपाल सिंह ने अपने ट्रक को खड़ा कर पंप मिस्त्री लाने गया था. इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. यह टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई ,साथ ही ट्रक संख्या यूपी 63 टी 3022 का परखरचे उड़ गया. पढ़े: थानाध्यक्ष दुर्गावती ने नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाए शपथ ट्रक चालक केबिन में जाकर बुरी तरह फंस गया. मौके पर पहुंची पुलिस व एनएचआई विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद चालक के शव को बाहर निकाला. मृतक चालक विंध्यवासिनी दुबे ग्राम खम्महरिया पोस्ट लालगंज जिला मिर्जापुर निवासी बताया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ के लिए भेज दिया है. मृतक चालक यूपी से बिहार जा रहा था कि दुर्गावती क्षेत्र के पिपरिया मोड़ पर नींद आने के कारण दुर्घटना हो गई.