By-Sanjay Malhotra, कैमूर: दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा पंचायत के ग्राम सरैया के वार्ड नंबर पांच में जलजमाव से ग्रामीण त्रस्त हो गए हैं.
ग्रामीणों ने दुर्गावती अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जल निकासी कराने के लिए गुहार लगाया है. ग्रामीणों ने आवेदन में गांव की गलियों के पानी निकासी नहीं होने के कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करने की बातें कही गई है. और तत्काल जल निकासी का मांग किया गया है.
क्या कहते हैं ग्रामीण: शुभांशु यादव, उर्मिला, कुसुम, बदरुन बेगम, मुन्नी देवी, सरवन कुमार, मालती देवी, रमांता देवी, रीमा देवी, अनूप यादव, मंजू देवी, मोहम्मददीन डफाली, धर्मेंद्र सिंह यादव, शिवमुनि कुमार , सीताराम प्रजापति, रोजन मिया, त्रिलोकी यादव, राम किशुन गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि गलियों में जल जमाव होने के कारण ग्रामीणों को रास्ता चलना मुश्किल हो गया है. नाला का निर्माण नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसकी शिकायत कई बार स्थानीय मुखिया सरपंच से किया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ. यहां के प्रतिनिधि लोग मूकदर्शक बने रहे. लाचार और विवश होकर ग्रामीणों ने दुर्गावती अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल निकासी और गली में नाला नहीं बनता है तो बाध्य एवं विवश होकर जन आंदोलन किया जाएगा. आगामी पंचायती राज का चुनाव सर पर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन स्थानीय मुखिया सरपंच को इसका जवाब आने वाला चुनाव में दिया जाएगा.
क्या कहते हैं अंचल पदाधिकारी: पुरेंद्र कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द जल निकासी का व्यवस्था कराया जाएगा.