दुर्गावती: कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर करीब एक माह से लंबा जाम लगा हुआ है. आलम यह है कि प्रतिदिन चींटी की तरह रेंगते वाहनों को देखा जा रहा है. वहीं ओवरलोडेड बालू के ट्रकों को जाम का मुख्य कारण बताया जा रहा है. यहां प्रतिदिन जाम का लगना और सड़कों पर चीटियों की तरह गाड़ियों का रेंगना जनता के लिए सबब बना हुआ है.
जाम इतना विकराल रूप पकड़ लिया है कि आसपास के ग्रामीणों को सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया. बिहार से बालू लोड कर यूपी-बिहार बॉर्डर पर पहुंचते ही सभी गाड़ियां लंबी कतार में खड़ी हो जा रही है.
ओवरलोड बालू की गाड़ियों को यूपी प्रशासन बिहार से उत्तर प्रदेश में ओवरलोड ट्रकों पर पूर्ण रोक लगा दिया गया है. जिसको लेकर बिहार के क्षेत्र में सड़क किनारे आसपास के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर वाले आधे कीमत में बालू खरीद रहे हैं.
ओवरलोड ट्रक को अंदर लोड करने के लिए ओने पौने दाम पर बालू को बेचकर उत्तर प्रदेश में ट्रक चालक गाड़ी को लेकर प्रवेश करते हैं. जिसको लेकर दुर्गावती से कुदरा तक लंबी जाम लगा हुआ है. बता दें कि भीषण जाम लगने से छोटी गाड़ियों से लेकर एंबुलेंस और शव को दाह संस्कार करने जा रहे ग्रामीणों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं बल्कि सड़क के आसपास के ग्रामीणों को जीटी रोड पर चलना मुश्किल हो गया है.