दुर्गावती: कर्णपुरा गांव के मुख्य मार्ग पर जलजमाव, ग्रामीण परेशान
Harvansh Patel6/16/2020 06:24:00 pm
By:Sanjay Malhotra दुर्गावती: बिहार राज्य कैमूर जनपद दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी का जल जमाव लगा हुआ है. मुख्य मार्ग पर जलजमाव हो जाने से गांव के लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हल्की बारिश होने से यह स्थिति उत्पन्न हो गई है. तो इस बरसात के मौसम में जबरदस्त बारिश होते ही लोगों के घरों में पानी घुसना तय है. ग्रामीणों को रास्ता चलना दूभर हो गया है. खासकर बुजुर्ग व्यक्ति व महिलाएं को काफी कठिनाई हो रहा है. क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण ? : गांव के नागेश्वर पासवान ,रामबाबू भारती, कामेश्वर सिंह, राधेश्याम पासवान ,दोपराज राम, राजेश राम , राम जगराम, जुगेश पासवान , रवि शंकर पासवान, बिहारी राम, रामाकांत भारती आदि ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग बनाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाया गया था. लेकिन आज तक नाला नहीं बनाया गया जिसके वजह से गांव के मुख्य मार्ग पर कीचड़ युक्त जलजमाव इतना जबरदस्त हो गया है कि रास्ता चलना मुश्किल हो गया है.
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि इस रास्ते को बनवाना नहीं चाहते हैं. जबकि सरकार द्वारा प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश मिल चुका है कि जल नल सात निश्चय योजना के तहत नाली करण एवं ढलाई करण कराना है लेकिन स्थानी प्रतिनिधि लोग मूकदर्शक बने हुए हैं. सरकार का निर्देश जारी होने के बावजूद भी मुख्य मार्ग पर नाला का निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण गांव में जलजमाव का समस्या जटिल हो गया है. वक्त रास्ता पर जलजमाव होने से नाली का गंदा पानी इतना बदबू मार रहा है. यहां तरह-तरह की बीमारियां फैलने की आशंका जताई जा रही है. यही नहीं बल्कि तेज बारिश होने के बाद ग्रामीणों के घरों में पानी घुसने लगेगा. ग्रामीणों ने दुर्गावती अंचल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर नाला का निर्माण कराते हुए मुख्य मार्ग को ढलाई करण कराने का मांग किया है.
और यह भी चेतावनी दिया है कि नाला का निर्माण नहीं होगा तो ग्रामीण जनता बाध्य एवं विवश होकर दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएगी. क्या कहते हैं दुर्गावती अंचल पदाधिकारी: पुरेंद्र कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द मुख्य मार्ग का नापी करा कर नाला का निर्माण कराया जाएगा.