LAC पर 'युद्ध' जैसे हालात, भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 सैनिक मरे
Harvansh Patel6/16/2020 11:27:00 pm
लेह: वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सोमवार को चीन के साथ हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए हैं. इससे पहले मंगलवार को दोपहर में एक अफसर और दो जवानों के शहीद होने की खबर मिली थी. मौजूदा समय में बार्डर पर युद्ध जैसे हालात बताए जा रहे हैं. जबकि सूत्रों के अनुसार, इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये तादाद बढ़ भी सकती है.
वहीं, न्यूज एजेंसी " एएनआई" के अनुसार, इस घटना में चीनी फ़ौज के 43 जवान भी मारे गए हैं. कई जवान घायल भी हुए हैं. ज्ञातव्य हो कि सोमवार की रात को दोनों देशों की फौजों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. ये घटना तब हुई जब रात को गलवान घाटी के समीप दोनों देशों के बीच वार्ता के बाद सब कुछ सामान्य हो रहा था. इससे पहले इस घटना पर विदेश मंत्रालय ने वक्तव्य जारी किया था. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने हमेशा नियंत्रण रेखा का सम्मान किया है और चीन को भी ऐसा ही करना चाहिए. मंत्रालय ने कहा कि LAC पर कल जो हुआ उसे रोका जा सकता था. दोनों देशों को नुकसान झेलना पड़ा है.
आपको बता दें कि LAC पर हुई इस झड़प के बाद दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे के साथ बैठक हुई. वहीं, राजनाथ सिंह ने इस संबंध में सारी जानकारी पीएम मोदी को फोन पर दी. तो वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम आवास जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की है. इस समय जो स्थिति दिख रही है हालात सुधरने की अभी कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है.