समाजसेवी सतीश यादव ने जहांगिरिया स्पोर्टिंग क्लब का किया उदघाटन
Harvansh Patel6/13/2020 05:35:00 pm
By: Sanjay Malhotra
दुर्गावती: बिहार राज्य के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत डुमरी गांव में जहांगिरिया स्पोर्टिंग क्लब का उदघाटन समाजसेवी सतीश यादव उर्फ पिंटू के द्वारा किया गया. इस टूर्नामेंट में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के अच्छी-अच्छी टीमों ने भाग लिया तीन मैच खेले गए उदघाटन मैच स्टार स्पोर्ट्स क्लब मंसूरपुर बनाम कमसार इलेवन दिलदारनगर के बीच खेला गया जिसमें कमसार इलेवन आठ विकेट से जीत दर्ज किया. वहीं दूसरा मैच नई बाज़ार उत्तर प्रदेश बनाम महाकाल क्रिकेट क्लब सासाराम के बीच खेला गया जिसमें सासाराम की टीम 44 रन से जीत हासिल की. तीसरा मैच रामगढ़ मदीना स्पोर्टिंग क्लब दिलदारनगर के बीच खेला गया.
जिसमें दिलदारनगर की टीम 4 विकेट से जीत हासिल की सतीश यादव और पिंटू यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उनको तराशने की जरूरत है.
सुविधाओं के अभाव के बावजूद इतना शानदार रात्रि कालीन टूर्नामेंट कराने के लिए आयोजकों की भी खूब सराहना हो रही है.
समाजसेवी हनीफ खान, इमरान खान, आदिल खान, निक्की खान, सरताज खान, इमरान खान, सुरेंद्र कुशवाहा तस्लीम अली आदि लोग शामिल रहे.