चन्दौली, रिपोर्ट - श्रीराम तिवारी : बीती रात आग लग जाने मड़ई में रखी मोटरसाइकिल सहित हजारों रुपये के सामान जल कर खाक हो गया.
यह आग चन्दौली जनपद के कंदवा थाना के रामपुर गांव में प्यारे यादव के घर लगी थी, जिसमें घर का सामान जलकर खाक हो गया. बताते हैं कि सोमवार की रात आठ बजे के करीब अचानक मड़ई धूँ- धूँ कर जलने लगी.आग इतनी तेज थी कि इसका असर आसपास के मकानों पर भी पड़ा. इस आगजनी में टीवीएस बाइक जलकर खाक हो गई, साथ घर के कुछ सामान भी जल गए. आगजनी होते ही आसपास के लोग जुट गए और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाए. बताते हैं कि रामप्यारे यादव को केवल एक ही पुत्र है. जिसको चार बेटियां हैं. यह घटना कैसे घटी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. चर्चाओं के अनुसार यह बात सामने आई है कि इन दिनों रामप्यारे यादव व उनके बेटे के बीच किसी बात को लेकर काफी अनबन थी. हालांकि गृह स्वामी ने अभी आगजनी को लेकर किसी के ऊपर आरोप नहीं लगाया है. अब सवाल यह है कि यह आग बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी अथवा किसी ने जानबूझकर व गुस्से में लगा दिया यह रहस्यमय बना हुआ है.