◆ 48 घण्टे के लिए सील किया गया मुख्यालय, जीआरपी पुलिस लाइन भी कराया खाली लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर रेलवे मुख्यालय है. लिहाज़ा यूपी पुलिस का मुख्यालय भी अब कोरोना से अछूता नहीं है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय यानी सिग्नेचर बिल्डिंग को कोरोना वायरस ने चपेट में ले लिया है. दरअसल, एडीजी रेलवे के स्टॉफ अफसर का ड्राइवर सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां हलचल बढ़ गई है. यूपी पुलिस के मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर रेलवे पुलिस का मुख्यालय है. लिहाज़ा यूपी पुलिस का मुख्यालय भी अब कोरोना से अछूता नहीं रहा. रेलवे पुलिस मुख्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
जीआरपी पुलिस लाइन को खाली कराया
उल्लेखनीय हो कि जीआरपी पुलिस स्टेशन चारबाग में तैनात 27 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसके बाद 65 सिपाहियों को एक डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन में रखा गया है. सिपाहियों के चारबाग में रहने की जगह जीआरपी पुलिस लाइन को खाली करवा लिया गया है. अब यहां सैनीटाइजेशन का काम किया जा रहा है. अब सैनीटाइजेशन के बाद ही पुलिस लाइन को खोला जाएगा. चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोज हजारों प्रवासी श्रमिक ट्रेन से आ रहे हैं. जीआरपी के सिपाहियों की उनको व्यवस्थित करने में ड्यूटी लगी होती है. माना जा रहा है कि इन्हीं प्रवासी श्रमिकों से जीआरपी के सिपाहियों को कोरोना संक्रमण हुआ होगा. जिसके बाद यह संक्रमण जीआरपी पुलिस लाइन चारबाग तक पहुंचा.
48 घंटे तक बंद रखा जाएगा रेलवे मुख्यालय
एडीजी रेलवे संजय सिंघल ने बताया कि उनके स्टॉफ अफसर गुरुवार को छुट्टी से लौटे थे. उनके साथ ही उनका ड्राईवर भी छुट्टी से लौटा था. उनका ड्राईवर चारबाग स्थित जीआरपी पुलिस लाइन में रहता है, जहां कुछ सिपाहियों में कोरोना संक्रमण के मामले मिले थे. लिहाज़ा ड्राइवर का कोरोना टेस्ट कराया गया था जो सोमवार को पॉजिटिव निकला. जिसके बाद रेलवे मुख्यालय सील कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे मुख्यालय को 48 घंटे तक बंद रखा जाएगा.