कर्मनाशा बाजार स्थित यात्री शेड में भूसा रखकर कब्जा, यात्रियों को परेशानी
Harvansh Patel6/16/2020 05:10:00 pm
By: Sanjay Malhotra
दुर्गावती: बिहार राज्य के कर्मनाशा बाजार स्थित यात्री शेड सरकारी भवन में बाजारवासियों के द्वारा मवेशियों का चारा, भूसा को रखकर कब्जा किया गया है.
जिसको लेकर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बाजार करने वाले महिला यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादा परेशानी तो तब झेलनी पड़ रही है जब बरसात के मौसम में बारिश होने लगती है.
या फिर चिलचिलाती धूप में बाजार करने वाले आसपास के गांव से पहुंचे बुजुर्ग महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं जब बाजार में सब्जी लेने जाती है.
तो बारिश होने के बाद बाजार की दुकानों में सिर को छुपाना पड़ता है. क्योंकि यात्री सेठ में दबंगों के कब्जे में है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन के समीप कर्मनाशा रेलवे स्टेशन में इकलौता सरकारी भवन है.जो कि दबंगों के कब्जे में है, जिसको लेकर बाजारवासियों में भारी रोष व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने शासन- प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए यात्री शेड भवन को खाली कराने का मांग किया है.
क्या कहते हैं दुर्गावती अंचल पदाधिकारी: पुरेंद्र कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द यात्री सेठ भवन को खाली कराया जाएगा.