भ्रष्टाचार का खेल : कोटेदार की अनियमितता की सही जांच या आपूर्ति विभाग की सिर्फ खानापूरी!
6/15/2020 07:46:00 pm
◆ रेवसां गांव के आरोपी कोटेदार की आपूर्ति इंस्पेक्टर ने की जांच ◆ दर्जन भर ग्रामीणों का किया गया बयान दर्ज चन्दौली: पूर्वी उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में विकास खंड सकलडीहा के रेवसां- फचफेडवा गांव में पिछले दिनों ग्रामीणों ने सस्ते गल्ले की दुकान की शिकायत जिलाधिकारी से लेकर जिला पूर्ति अधिकारी तक की थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर सकलडीहा ने सोमवार को पहुंच कर जांच किया. इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए. ग्रामीणों का कहना था कि आपूर्ति विभाग कोटेदार की असल में जांच करने आया है अथवा महज खाना पूरी करना चाहता है. क्योंकि योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है और पूर्व के तमाम परिस्थितियों के प्रत्यक्ष प्रमाण के बावजूद अभी बयान दर्ज कर औपचारिकतायें पूरी कर रही है. हालांकि जांच अधिकारी के यहां दर्जन भर से अधिक लोंगो ने अपना बयान दर्ज कराया है. इस जांच में भारी अनियमितता पाया गया है. ग्रामीणों का कहना था कि इसके पूर्व जब कोटेदार ने खुद अधिक वसूले गए पैसे को वापस किया तो इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है आपूर्ति विभाग के लिए.
Tags