धान के कटोरे में नहरों का ये हाल, खुदाई नहीं होने से झाड़ फूस से पटी धूसखास माइनर
Harvansh Patel6/13/2020 08:25:00 pm
By: Shriram Tiwari चन्दौली: धान का कटोरा कहे जाने वाले चन्दौली जनपद में नहरों व माइनरों का बुरा हाल है. धानापुर रजवाहा से संबद्ध धूसखास माइनर की खुदाई नहीं होने से झाड़ झंकार से पूरी तरह पट गई है, जिससे किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. यही हाल रहा तो किसानों की फसल का उत्पादन कैसे दोगुना हो पायेगा. इससे धान की नर्सरी डालने के लिए किसान सिंचाई विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. इसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
आलम यह है कि धानापुर रजवाहा से संबद्ध धूसखास माइनर से क्षेत्र के मुस्तफापुर, आलमपुर,धूसखास, बसरतिया, जलालपुर आदि गांवों के किसानों के खेतों की सिंचाई होती है. लेकिन अतिक्रमण के कारण माइनर पटकर मात्र तीन चार फीट रह गई है.
यही नहीं खुदाई नहीं होने से झाड़ झंकार से पूरी तरह पट जाने के कारण माइनर में पानी आने के बाद भी किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.
जिससे किसानों को धान की नर्सरी डालने में काफी बिलम्ब हो रहा है. खेतों में इस समय धूल उड़ रही है. इसको लेकर किसान कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता किया. लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है. इसको लेकर किसान दशरथ यादव ,बलवंत मौर्य, हरवंश राम ,मंगरु मौर्या, रामधनी यादव, मंगरु पहलवान ,बंसीलाल मौर्या, श्रीधर दूबे, उमाशंकर मिश्रा आदि ने जल्द से जल्द माइनर की खुदाई कराने की मांग जिलाधिकारी चन्दौली से किया है.