दुर्गावती ब्लॉक कर्मचारी अपना फोन बंद रख रहते हैं फरार, जनता परेशान
Harvansh Patel6/17/2020 04:32:00 pm
BY: संजय मल्होत्रा
दुर्गावती/ कैमूर: दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय के हल्का कर्मचारी अपना मोबाइल बंद कर फरार रहते हैं. जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है। निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जनता भटक रही है.
क्या कहते हैं ग्रामीण जनता सुरेश वाडेकर सुनील कुमार सुमंत कुमार संतोष कुमार आदि लोगों ने बताया कि दुर्गावती ब्लाक के कर्मचारी अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर ऑफिस छोड़कर फरार रहते हैं जिससे क्षेत्रीय जनता को निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी परेशानी हो रही है. क्षेत्र की जनता 12 किलोमीटर पैदल चलकर दुर्गावती ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं.
किसी को जाति प्रमाण पत्र बनवाना है तो किसी को दाखिल खारिज कराना है. या फिर जमीन का रसीद कटाना है इन सब कार्यों को निपटाने के लिए सरकार हल्का कर्मचारियों को क्षेत्र के सभी पंचायतों में नियुक्त किया हैं.
लेकिन समय पर एक भी हल्का कर्मचारी दुर्गावती ब्लॉक पर नहीं दिखाई देते हैं. और ना ही वह आपने कार्यालय पर दिखाई देते हैं. इस लाक डाउन में छात्र-छात्राएं एवं विभिन्न पंचायतों की जनता अपने कार्य को लेकर दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय पर दौड़ रही है. लेकिन कर्मचारियों से मुलाकात नहीं होने के बाद निराश होकर उनको अपने घर वापस जाना पड़ता है. और जैसे ही सुबह होता है फिर वह व्यक्ति दुर्गावती ब्लॉक पर नजर आता है. दुर्गावती ब्लॉक पर हल्का कर्मचारियों से भेेंट नहीं होती है. इसे लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण जनता में भारी रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का आरोप है कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में रिश्वत लिया जाता है. और पैसा लेने के बाद 15 दिन का काम 2 दिन में ही हो जाता है और पैसा नहीं देने के बाद महीनों दिन भी दौड़ाया जाता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दुर्गावती ब्लॉक के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों का यह रवैया नहीं सुधरा तो बाध्य एवं विवश होकर जन आंदोलन किया जाएगा.