पूर्वांचल/ चंदौली, रिपोर्ट- संजय पांडेय: उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के धानापुर थाना अन्तर्गत प्रहलादपुर गांव के एक युवक ने सोमवार की देर रात गांव के बाहर सीवान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि वह मानसिकत रूप से विक्षिप्त रहा और उसकी पत्नी मायके में रहती है. हालांकि पुलिस युवक के आत्महत्या की असली वजह ढूंढेगी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह जब लोग सिवान में गए तो देखा कि गांव का रहने वाला युवक पारस बिंद ने आत्महत्या कर लिया है. यह खबर परिवारीजनों को लगते ही रोते बिलखते मौके पर पहुंचे कूछ देर बाद खबर पाकर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि प्रहलादपुर गांव निवासी देवराज बिन्द पुत्र पारस बिन्द जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष थी, सोमवार की देर रात्रि अपने गांव के बाहर सीवान में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार की सुबह 5 बजे जब परिजनों को इसकी सूचना लगी तो कोहराम मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन उसके शव को देखकर विलाप करने लगे. चर्चा है कि देवराज की मानसिक हालत कुछ ठीक नही थी और उनकी दवा भी चल रही थी. उक्त युवक की पत्नी सीमा 20 वर्ष अपने मायके में है, उसे दो माह का बेटा भी है. इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों के सूचना पर मौके पर पहुंची धानापुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.