लापरवाही:पॉजिटिव पाए जाने के 10 दिन बाद पहुंची परिजनों की सैम्पलिंग लेने स्वास्थ्य टीम
Harvansh Patel7/26/2020 07:40:00 pm
फोटो pnp: गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम
चन्दौली/चकिया: जनपद के चकिया तहसील केशिकारगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पचफेडिया में कोविड-19 महामारी देखते हुए रविवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा सभी ग्राम वासियों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया. 16 जुलाई को अमिता देवी करोना पॉजिटिव पाई गई थी. उनके घर के 12 सदस्यों का 10 दिन बाद चंदौली से स्वास्थ्य टीम आकर सभी सदस्यों का और उसके पास पड़ोस की जांच हेतु सैंपल ले जाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य टीम द्वारा लापरवाही देखने को मिली है उनके सदस्यों का उसी दिन जांच सैंपल भेज देना चाहिए था, ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि 10 दिन बाद थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है. मौके पर प्रधान पुत्र दीपक कुमार, आशा, नीलम देवी, आशा सुपरवाइजर बाला देवी चंदौली से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर उपस्थित रहते हुए मदद किया. रिपोर्ट:भूपेंद्र कुमार