आरएएफ जवान का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, परेड के दौरान हुई थी अवधेश की मौत
Harvansh Patel7/26/2020 08:51:00 pm
फोटो pnp: गांव पहुँचा आरएएफ जवान का शव
चन्दौली/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश प्रयागराज के फाफामऊ में सीआरपीएफ विंग आरएएफ 101 बटालियन में कार्यरत परेड के दौरान दौड़ लगाते वक्त 41 वर्षीय एक जवान की ह्रदयगति रुकने से मौत हो गयी थी. यह जवान चन्दौली जनपद के सैयदराजा क्षेत्र के मनराजपुर गांव निवासी है. शनिवार की देर रात उसका शव उसके गांव पहुंचा. यह जवान अवधेश यादव 41 वर्ष प्रयागराज शान्तिपुराम में आरएएफ में सिपाही पद ड्यूटी कर रहा था. ड्यूटी के दौरान परेड में दौड़ हो रही थी, चर्चा है कि यह दौड़ तेज धूप के बीच चल रही थी. उसी वक्त उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वह अचानक गिर पड़ा.
मृत जवान की फाइल फोटो
जिसके उपरांत मौके पर मौजूद अधिकारियों व साथी जवानों द्वारा अवधेश को अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया. शनिवार की रात्रि में जवान अवधेश कुमार यादव पुत्र श्रीराम कुमार यादव का पार्थिव शरीर उसके गांव सैयदराजा थाना के मनराजपुर में पहुँचते ही गांव में शोक का माहौल हो गया. जवान के परिवार के रोने विलाप करने से सुनकर वहां उपस्थित हर किसी की आँखें नम हो गयी. अवधेश यादव अपने पीछे अपनी पत्नी सीमा, तीन पुत्रियाँ व एक पुत्र छोड़ गये हैं और वह वर्तमान समय में दीनदयाल उपाध्याय नगर में मकान बनाकर वहीं पर रहते थे. रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार/ श्रीराम तिवारी