विकास दुबे एनकाउंटर की सुप्रीम कोर्ट में होगी आज सुनवाई
Harvansh Patel7/10/2020 12:32:00 pm
Image Source: Google
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी मोस्ट वांटेड 5 लाख के इनामी बदमाश कानपुर कांड के मुख्य हत्यारोपी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर विपक्ष के साथ ही आम आदमी भी सवाल उठाने लगा है. इसी बीच एक दिन पहले ही विकास दुबे के एनकाउंटर का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. उसी समय विकास दुबे का एनकाउंटर किये जाने की आशंका व्यक्त की गई थी. सुप्रीम कोर्ट में डाली गई एक याचिका की आज शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी. यहां वकील घनश्याम उपाध्याय ने इसे लेकर एक याचिका दाखिल की है. याचिका में विकास दुबे का घर गिराने, गाड़ियां को तोड़ने के मामले में पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है. ज्ञातव्य हो कि विकास दुबे ने जब एमपी के उज्जैन में सरेंडर कर दिया था तब उसी समय एसटीएफ पुलिस कानपुर वापस लाने के लिए निकल गई थी. इसे लेकर आशंका होने लगी थी कि रास्ते में कहीं विकास का एनकाउंटर न कर दे. यहां तक की रास्ते में झांसी के बाद एसटीएफ पुलिस ने मीडिया कर्मियों यह कहते हुए रोक दिया था कि गाड़ी से दूरी बनाकर चलें. उसके पश्चात कानपुर पहुंचने के पहले ही विकास दुबे को इनकाउंटर में मार गिराया गया. पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी में था वह गाड़ी एक्सीडेंट कर गई. इसके बाद घायल पुलिसकर्मी का राइफल लेकर भागने लगा. जिस पर पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो वह फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसके जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग की, तभी वह मौके पर मारा गया. इस काउंटर को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है. उनका कहना है कि कहीं न कहीं पुलिस ने विकास दुबे का इनकाउंटर में मार गिराया है. कांग्रेस के महासचिव प्रियंका ने सरकार से विकास दुबे एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. विकास दूबे को लेकर अब यूपी में सियासत भी गरमाने लगी है.