चन्दौली में 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले आठ सकलडीहा के निकले
Harvansh Patel7/30/2020 07:07:00 am
प्रतीकात्मक फोटो
चंदौली: बुधवार को देर शाम सरकारी प्राप्त जांच परिणामों में 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिनमें आठ की संख्या सकलडीहा से ही है. इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 832 केस हो चुके हैं, जिनमें एक्टिव केस की संख्या 289 है व 536 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा कुल मृतकों की संख्या 7 है. बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में जिनमें से 10 महिला तथा 23 पुरूष हैं. इनमे से 2 मुम्बई से, 2 गुजरात से, व 2 बिहार से आये है. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.इनमें से 7 स्वास्थ्य कर्मी, 1 नाॅन फार्मल प्रैक्टीशनर, 5 पुलिस विभाग से, 1 शिक्षा विभाग बिहार सरकार, 1 एल.आई.सी एजेण्ट, 1 प्लाई की दुकान कर्मी व 1 सैलूनकर्मी से संबंधित है। इनमें से 1 वाराणसी में व 1 जनपद मऊ में रह रहे है.जनपद चन्दौली में ये क्रमशः चकिया ब्लाक से 3, शहाबगंज के 2, बरहनी के 3, सैयदराजा से 2, चहनियां से 4, सकलडीहा से 8, चन्दौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 2 व ग्रामीण से 2 है, नियामताबाद से 5, व डीडीयू नगर के 2 रहने वाले हैं. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है. इनके अतिरिक्त आज एल-1 से 24 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है.