रिपोर्ट-संजय मल्होत्रा, दुर्गावती: कैमूर जनपद के दुर्गावती पुलिस की बहुत दिनों से तीनों वारंटियों की तलाश चल रही थी, आखिर पुलिस ने बुधवार को तीनों वारंटियों को गिरफ्तार जर ही लिया. मिली जानकारी के अनुसार
गिरफ्तार किए गए वारंटी दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरार निवासी भृगु पा रामआशीष पाल , रामचंद्र पाल शामिल है. दुर्गावती पुलिस के बढ़ी सक्रियता से एक भी अपराधिक किस्म के वारंटी हो या शराब तस्कर या माफिया बख्शे नहीं जा रहे हैं.
गिरफ्तार तीनों वारंटियों को दुर्गावती पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में मेडिकल जांच कराते हुए भभुआ जेल भेज दिया गया है.