आज से शुरू हुआ प्रवासी मजदूरों का कैरियर काउंसलिंग बेरोजगारी से मिलेगी राहत
Harvansh Patel7/28/2020 09:16:00 am
फोटो स्रोत :Google
चन्दौली: उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव के निर्देश के अनुपालन में जनपद चन्दौली के सभी विकास खंडों में 28 जुलाई यानि आज मंगलवार से रोजगार मेले का आयोजन शुरू हो रहा है. जिसमें विकास खंड वार प्रवासी मजदूरों की कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से चयनित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. चन्दौली जनपद के प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी सत्यजीत राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों की कैरियर काउंसलिंग की जाएगी, जिसकी तिथि इस प्रकार है.
पहले दिन यानि आज28 जुलाई को सदर ब्लाक में परिसर में पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू होगा. दूसरे दिन 29 जुलाई को नियामताबाद ब्लॉक परिसर, 30 जुलाई को सकलडीहा, 5 अगस्त धानापुर, 6 अगस्त चहनियां, 7 अगस्त बरहनी, 10 अगस्त शहाबगंज, 11 अगस्त चकिया और 13 अगस्त को नौगढ़ ब्लॉक परिसर में रोजगार मेला लगेगा. श्री राय के अनुसार सरकार की मंशा है कि कोरोना संकट में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए उनकी प्रतिभा की काउंसलिंग कर सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराया जाना है. ताकि साथ ही योग्यता के आधार पर उन्हें रोजगार दी जा सके. रिपोर्ट:भूपेंद्र कुमार