लखनऊ: कानपुर में देर रात हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए. चार पुलिसकर्मी घायल भी हैं. इस घटना ने शासन प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. यह घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है ,जहां पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी. खबर है कि बाद में पुलिस ने हमला करने वाले एक बदमाश को मार गिराया.
यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर घटना स्थल पर पहुंचे:
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार पहुंचे घटनास्थल पहुंचे हैं. कानपुर मंडल कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. जीटी रोड पर स्थित गांव में हुई घटना के बाद से जीटी रोड पर जगह-जगह बैरियर लगाकर सघन तलाशी ली जा रही है. फॉरेंसिंक टीमें घटनास्थल पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची. मौके पर पहुंचे चौबेपुर के गांव बिकरू में बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद 8 पुलिसकर्मियों के पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा. सभी कागजी प्रक्रियां शुरू कर दी गई है. डीएम बृह्म देव राम तिवारी भी पहुंच गए हैं. बदमाश विकास दुबे का बहनोई पुलिस के हत्थे चढ़ा :
कानपुर देहात से विकास दुबे के बहनोई दिनेश तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.जबकि अपराधी विकास के घर को चारों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई है. खबर है पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया है. आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि और बदमाश भी गांव में छिपे हैं, पुलिस और एसटीएफ की टीम बदमाशों से मोर्चा ले रही है. अभी एक बदमाश को पुलिस ने मार गिराया. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के चौबेपुर स्थित गांव बिकरू से चार किलोमीटर आगे काशीराम निवादा गाँव में पुलिस औऱ बदमाशों की मुठभेड़ जारी है.
शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धाजंलि: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और इस मामले की रिपोर्ट मांगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है और बदमाशों को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट: श्रीराम तिवारी/संजय मल्होत्रा