कानपुर की घटना के बाद चन्दौली न्यायालय में सतर्कता बढ़ाई गई
7/03/2020 01:34:00 pm
चन्दौली/लखनऊ: कानपुर की घटना ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. कानपुर घटना के बाद चंदौली जिला पुलिस हरकत में आ गई है, पूरे जनपद में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए हैं. कानपुर की घटना के बाद जिला न्यायालय में विशेष सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. चंदौली एसपी हेमंत कुटियाल ने न्यायालय में आने-जाने वालों की सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं. यहां पहले से ही बैरिकेटिंग किया गया है. जिला न्यायालय की सुरक्षा की संवेदनशीलता को देखते पुलिस को सतर्क कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश अपराधियों के खौफनाक हरकत के चपेट में आ गया है. इसे देखते जनपद में पुलिस चौकन्नी हो गई हैं. अपराधियों के बढ़ते मनोबल को तोड़ने के लिए चंदौली एसपी के इस कदम को बार एसोसिएशन व अन्य अधिवक्ता संगठनों ने स्वागत किया है. चंदौली न्यायालय में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को कुछ ज्यादा ही सतर्क रहने के निर्देश हैं. इससे सरकारी विभाग एवं जिला न्यायालय स्तरीय अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने से राहत महसूस कर रहे हैं. अभी जनपद में कोरोना की महामारी संकट से बचाव के लिए सरकारी मशीनरी जूझ ही रही थी कि कानपुर की घटना से अब अपराधियों का खौफ बढ़ने से लोग दहशत में आ गए हैं. पुलिस पर बढ़ते हमले को देखते हुए चंदौली पुलिस भी एक्शन में आ गई है. पुलिस की गश्त बढ़ने के साथ जगह- जगह वाहनों की जांच की जा रही है. कानपुर घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस कुछ ज्यादा ही चौकन्नी दिख रही है. रिपोर्ट:श्रीराम तिवारी