फोटो pnp: बूथ सत्यापन पर विचार विमर्श करते भाजपाई ● भाजपा बूथ सत्यापन की बैठक में हुआ कई मुद्दों पर चर्चा
कमालपुर/चन्दौली : भाजपा कमालपुर सेक्टर की बैठक रविवार को हनुमान मंदिर परिसर में हुई इसमें कार्यकर्ताओ ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. वही पार्टी में आम जनमानस को अधिक से अधिक लोगों पर विचार विमर्श किया गया. जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि ने कहा की सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारी बूथ पर जाकर बूथ समिति का सत्यापन करने का काम करें. इस कार्य को समय पर बूथ सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जाना जरूरी है. ताकि पार्टी को अधिक से अधिक मजबूत किया जा सके. इसके लिए सभी को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की जरूरत है. बूथ के कार्यकर्ता ही संगठन के मेरुदंड है, इसलिए "मेरा बूथ सबसे मजबूत" का संकल्प लेकर हमें बूथ सत्यापन में लगना होगा. समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो इसकी चिंता करनी होगी. देश व प्रदेश को मजबूती देने के लिए बूथ को ताकतवर बनाना होगा. बूथ मजबूत होने पर पार्टी भी अपना मुकाम हासिल करेगा. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष हरिवंश उपाध्याय ने किया. इस मौके जिला कार्यकारिणी सदस्य गणेश अग्रहरि, मंडल मंत्री विकास गुप्ता पूजा पान्डेय, संजीवन मिश्रा, सेक्टर संयोजक संजय मिश्रा, जयप्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुनील पान्डेय, रामाश्रय मोदनवाल आदि लोग रहे. रिपोर्ट:श्रीराम तिवारी