विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उमस भरी गर्मी में त्राहिमाम- त्राहिमाम की स्थिति

विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उमस भरी गर्मी में त्राहिमाम- त्राहिमाम की स्थिति

                                            अलीनगर/चन्दौली: केवल बक्सा जल जाने के कारण अलीनगर पावर हाउस क्षेत्र की बिजली सोमवार की भोर में बाधित हो गई है. इससे उमस भरी गर्मी में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इन दिनों भीषण उमस भरी गर्मी के कारण अलीनगर पावर हाउस पर लोड बढ़ जाने के कारण अक्सर कहीं ना कहीं तकनीकी फाल्ट आ जाने से घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा रही है. जिससे पेयजल आदि की आपूर्ति पूरे दिन के लिए ठप हो गई.  हालांकि शाम 4 बजे विद्युत कर्मियों द्वारा मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल की गई, तब जाकर नगरवासियों ने राहत की सांस ली. इस संबंध में पूछे जाने पर जेई आरबी यादव ने बताया कि गर्मी में काफी लोड बढ़ जाने के कारण अक्सर तकनीकी खराबी आ जा रही है. हालांकि इस बार पांच केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर पावर हाउस की क्षमता बढ़ाई जाएगी.